कानपुर
जीएम रेलवे एनसीआर रविन्द्र गोपाल का कानपुर सेंट्रल पर आगमन ।
अमृत भारत योजना के अंतर्गत बन रहे गोविंद नगर रेलवे स्टेशन और कानपुर सेंट्रल में बन रहे रनिंग रूम का किया निरीक्षण ।
आज एनसीआर डिवीज़न के रेलवे जी एम रविन्द्र गोपाल कानपुर पहुंचे । कानपुर में उन्होंने सेंट्रल स्टेशन में गार्ड और ट्रेन ड्राइवरों के लिए बन रहे रनिंग रूम का निरीक्षण किया । स्टेशन में चल रहे सभी कामों से जुड़े स्टाफ को मिलने वाली सुविधायों के बारे में भी जाना, स्टाफ से बातचीत कर जाना कि उनको पर्याप्त सुविधाएं मुहैया हो रही है या नही । इसके साथ ही अमृत भारत योजना के अंतर्गत बन रहे गोविंद नगर रेलवे स्टेशन के कामों की प्रगति की जानकारी भी ली । उन्होंने बताया कि सभी काम अभी तक अपने तय समय के हिसाब से सही चल रहे है कानपुर सेंट्रल का काम अकटुबर 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा । गोविंद नगर स्टेशन का काम भी जून 2026 तक पूरा होना तय किया गया है ।