कानपुर संवाददाता-
वार्ड- 37 पार्षद पवन गुप्ता के साथ हुई मारपीट में पार्षद दल के नेता के समेत आज सभी पार्षदों ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात ।
नजीराबाद थाने ने धाराओं में किया खेल, हल्की धाराओं से दबंगों को दी राहत ।
अपने क्षेत्र में होली मिलन समारोह का आमंत्रण बांटने निकले पार्षद पवन गुप्ता के साथ क्षेत्रीय दबंगों ने मारपीट करदी साथ ही उनकी चेन भी लूट ली, साथ मे चल रहे कार्यकर्ताओं को भी गंभीर चोटें आई है, जिसकी रिपोर्ट पार्षद ने नजीराबाद थाने में करी थी, लेकिन दबंगों के साथ मिल चुकी नजीराबाद पुलिस ने धाराओं में खेल कर मामला हल्का कर दिया । जिसकी जानकारी होने पर आज भाजपा पार्षद दल के नेता नवीन पंडित के साथ आये 20 से अधिक पार्षदों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर इस बात की जानकारी दी । पुलिस आयुक्त ने तत्काल डीसीपी सेंट्रल से बात कर दबंगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही और धाराओं में खेल न होने देने की बात कही है ।