कानपुर
कैंट थाना क्षेत्र के मैकूपुरवा में पुलिस टीम और बदमाशो में मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में बेकनगंज का रहने वाला 25000 का इनामिया जिशान उर्फ छोटे नाम का गौतस्कर गोली मारकर कर घायल दिया घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया की मूल गंज थाने मिला गौवंश का मांस और अवशेष में तीन लोगो का नाम आ रहा था।जिसमे एक जिशान उर्फ छोटू है इस पर पहले से ही आठ संगीन धरो में मुकदमा दर्ज है।जिसकी तलाश के लिए पुलिस के कई टीम और इकाइयां लगी हुई थी।सभी मुखबिर से सूचना मिली की जिशान और उसका एक अज्ञात साथी स्कूटी से कही जा रहे है।जिस पर पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो दोनो अभियुक्त पुलिस बल पर गोलियां चला दी।पुलिस ने भी आत्म रक्षा में गोली चलाई तो जो जिशान उर्फ छोटू के पैर में लगी।जिसको उपचार के लिए सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।और दूसरा आरोपी मौके देकर भाग निकला।पकड़ा गया आरोपी पर 25000 का इनाम है। अन्य आरियोइयो की तलाश जारी है।मौके से एक पिस्टल और स्कूटी बरामद की है।