*प्रेस क्लब के होली मिलन मे वरिष्ठ पत्रकार सम्मानित*
कानपुर मे आज वरिष्ठ पत्रकार सम्मान एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कानपुर प्रेस क्लब और नेशनल मीडिया क्लब की ओर से आयोजित समारोह में सभी पत्रकारों को चंदन का टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया । शारदा नगर के एक होटल मे हुए पत्रकारों के इस समारोह मे सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी । आयोजन के दौरान कानपुर शहर के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया । कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई ने पत्रकारों को सम्मानित किया इस दौरान कानपुर नगर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ पत्रकार रमेश अवस्थी को कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई ने सम्मानित किया । कहा गया कि कानपुर में पहला मौका है जब किसी राष्ट्रीय दल से पत्रकार साथी को लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला है । ऐसे में पत्रकार समाज के लिए गौरव की बात है कि उनके बीच के किसी व्यक्ति को यह अवसर प्राप्त हुआ है । कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई ने कहा कि पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी और हसरत मोहानी के शहर कानपुर में एक पत्रकार को पहली बार यह मौका मिला है हम सबके लिए यह सबके लिए गौरव की बात है । उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से आवाहन किया कि चुनाव के दिन एकजुट होकर मतदान जरूर करें और अन्य को भी मतदान के लिए प्रेरित करें । इस मौके पर कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री शैलेश अवस्थी जी , पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित , पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडे , पूर्व उपाध्यक्ष सतीद्र वाजपेई , पूर्व मंत्री अधीर सिंह लल्ला , प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष सुनील साहू , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत , वरिष्ठ पत्रकार राजेश द्विवेदी , सहारा समय कानपुर के सुनील गुप्ता , दैनिक भाष्कर के स्थानीय संपादक आलोक पांडे , अमर उजाला के ओपी वाघवानी , दैनिक कानपुर उजाला के संपादक अरुण मिश्रा , इखलाक अहमद , प्रेस क्लब कार्यकारिणी सदस्य कौस्तुभ शंकर मिश्रा , दीपक सिंह , उत्सव शुक्ला , रोहित निगम , दिवस पांडे , मयंक मिश्रा , विवेक पांडे सोनू , गगन पाठक , नीरज बहल , संजीव शुक्ला , राजीव वर्मा , सहित बड़ी संख्या मे पत्रकार साथी मौजूद थे