कानपुर
कानपुर के कोतवाली इलाके में स्थित सिविल लाइंस के मेरी ए मारिमा मिशनरी स्कूल में केयर टेकरो में कब्जे को लेकर विवाद हो गया।देखते देखते विवाद इतना बड़ गया की मौके पर भारी मात्रा में कोतवाली पुलिस और अधिवक्ताओं का जमावड़ा लग गया।
जानकारी के मुताबिक केयर टेकर नीरू सिंह ने बताया की सिविल लाइंस स्थित मेरी ए मारिमा मिशनरी स्कूल है जहा पर बच्चो को उच्च कोटि की शिक्षा बच्चो को दी जाती थी।जो की अमेरिका से संचालित होता था।कुछ वर्षो पहले स्कूल बंद कर दिया गया था।और उसके रख रखाव के लिए नीरू सिंह को तैनात किया गया था।और कई बार कब्जा करने के नियत से कई लोग दावा करने आए।जिस पर मामला न्यायलय की शरण में और न्यायलय से यथा स्थिति बनाए रखने की बात कही गई।तभी आज बच्चू सिंह अपने कुछ साथियों और अधिवक्ताओं के साथ में आए और एक लेटर दिखा कर कब्जा लेने की बात कही।और कहा की अब इस स्कूल का केयर टेकर वो है।जिसको लेकर काफी बाद विवाद हुआ बवाल की सूचना पर मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है।वही दोनो केयर टेकरो में आपसी सहमति को लेकर वार्ता जारी है।की अमेरिका द्वारा संचालित स्कूल में किसका कब्जा रहेगा।दोनो पक्ष अपने अपने कागजातो की फाइल लेकर अपना अधिपत्त स्थापित करने की कोशिश में लगे है।
Womans यूनियन मिशनरी और अमेरिका सोसाइटी द्वारा संचालित स्कूल में कब्जे की सूचना पर पहुंची टीम ने देखा की पूर्व में चल रहे शिक्षा के मंदिर में शादी ब्याह और पार्टी के आयोजन के कार्यक्रम किए जा रहे है।और शिक्षा के इस मंदिर मेरी ए मारिमा मिशनरी स्कूल को गेस्ट हाउस में तब्दील कर कारोबार किया जा रहा है।जिसको लेकर केयर टेकरो में आपस में कब्जे को लेकर विवाद होता दिखाई दे रहा है।