कानपुर संवाददाता-
ग्वालटोली खलासी लाइंस में एक ही ज़मीन के दो दो मालिक ।
दोनों पक्ष कर रहे ज़मीन पर अपना अपना दावा ।
ग्वालटोली पुलिस नही कर रही कोई कार्यवाही ।
कानपुर खलासी लाइन्स ग्वालटोली निवासी अनिता गुप्ता ने 2014 में खलासी लाइंस में 64 वर्गगज में से 32 वर्गगज का हिस्सा खरीद था जिसमे उन्होंने अपना ग्रहस्ती का समान रख दिया था, 2023 में मकान मालिक ने मकान का पूरा हिस्सा 64 वर्गगज दोबारा किसी अन्य को भी बेच दिया, अब नया खरीददार प्रार्थिनी को उस मकान में रहने नही देने की धमकी दे रहा है । जिसकी शिकायत प्रार्थिनी ने ग्वालटोली थाने में भी करी साथ ही न्यायालय में भी वाद दायर किया जहां से प्रार्थिनी को स्टे भी मिल गया परंतु ग्वालटोली पुलिस की मिली भगत से विपक्षी दुर्गेश यादव उन्हें मकान से बाहर निकालने और जान माल के नुकसान करने की धमकी देता रहता है ।
आज पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंच कर प्रार्थिनी ने ग्वालटोली पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए विपक्षी पार्टी के खिलाफ कार्यवाही न करने और न्यायालय के आदेशों की अवमानना करने के आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है ।