कानपुर
गली के डॉग के लिए फ्री वैक्सीनेशन कैंप
जूही साकेत नगर स्थित डॉ अश्विनी जी के द्वारा अपने क्लीनिक पर सेवा दान फाउंडेशन एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में आवारा गली के निराश्रित डॉग और पिल्लो के लिए निशुल्क ऑल इन वन वैक्सीनेशन किया गया! डॉ अश्विनी जी का कहना है कि यह वैक्सीनेशन हो जाने से पिल्लो एवं कुत्तों में पार्वों डिस्टेंपर जैसी घातक बीमारियों का खतरा कम हो जाता है !
अधिकांश गली के डॉग या तो एक्सीडेंट में खत्म हो जाते हैं या फिर केनाइन पार्बो और केनाइन डिस्टेंपर जैसी बीमारियों से मर जाते हैं!
इसके पहले भी रेबीज का टीकाकरण क्लीनिक पे कैंप लगाकर किया जा चुका है पर इस बीमारी के बचाव में खर्चा ज्यादा आता है और गली के डॉग के लिए या टीकाकरण काफी खर्चीला होता है तो ऐसे में बहुत से लोग इनका टीकाकरण नहीं करा पाते हैं और यह बेजुबान मौत के शिकार हो जाते हैं यह वायरस एक कुत्ते से दूसरे कुत्तों में फैलता है इस वैक्सीनेशन के लगाने से इस बीमारी से बचाव होता है!