आज सखी केंद्र में सशक्त महिलाओं का अड्डा के बैनर के साथ एक बहुत जबरदस्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली शहर की चर्चित और सशक्त महिलाओं की भागीदारी रही जिसमें सखी केंद्र की महामंत्री नीलम चतुर्वेदी जी ने इस कार्यक्रम को शुरू करने की, वजह बताइ और यह भी कहा कि आज की कार्यक्रम में कोई विषय इसीलिए निर्धारित नहीं किया गया कि आप सब अपने दिल से जो जरूरी आपके मन में चल रहे मुद्दे हैं, जो बातें हैं उनको आप बेहतर तरह से रख सके नीलम चतुर्वेदी जी ने बताया कि जब उन्होंने आज से 42 साल पहले समाज में काम करना शुरू किया था तब महिलाओं के लिए कोई कंफर्ट जोन नहीं था बहुत मुश्किल था बलात्कार के खिलाफ दहेज हत्या के खिलाफ लड़ाई लड़ना
सभी ने अपनी जिंदगी से जुड़े हुए बहुत महत्वपूर्ण पहलुओं को रखा वहीं दूसरी ओर इस वक्त समाज कि लोगों की गहराई और दिल से जुड़े हुए मुद्दों को बखूबी प्रस्तुत करते हुए जेनरेशन गैप टूटते हुए परिवार महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के भी मानसिक तनाव परिवारों में बुजुर्गों की उपेक्षा लोगों के अंदर खत्म होती सहनशीलता, अधिक से अधिक महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने, आदि पर चर्चा करते हुए तमाम तरह की सुझाव रखे गए जैसे की प्रि मैरिज काउंसलिंग, आफ्टर मैरिज काउंसलिंग, फैमिली काउंसलिंग, पेरेंटिंग काउंसलिंग आदि को विधिवत लगातार शुरू करने की जरूरत पर बल दिया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फिक्की फ्लो फाउंडर अनुराधा जी, ओल्ड एज होम की फाउंडर निर्मल कपूर जी, क्राइस्ट चर्च कॉलेज की एक्स प्रिंसिपल डॉ नीता देव जैन जी, प्रीन्स ऑफ कानपुर शिखा कपूर, एडवोकेट मीनू सचदेवा, पहला आर्गेनाइजेशन की सुरभि द्विवेदी, सक्षम आर्गेनाइजेशन की वाइस प्रेसिडेंट डॉ शिव नलिनी, कुसुम जन कल्याण की डॉ पूजा श्रीवास्तव, डॉ मीरा दुबे वंशिका, प्रेरणा तिवारी, दैनिक जागरण की भावना शुक्ला, अर्चना पांडे, पुष्पा तिवारी प्रभावती प्राची त्रिपाठी एवं शहर की विभिन्न हस्तियां मौजूद रही सभी लोगों ने इस अड्डे बाजी में अपनी बहुत गहरी और दिलों से निकली हुई बातें रखें और बहुत सारे कार्यक्रम तय किए गए ।