कानपुर
देर रात्रि को थाना बिल्हौर क्षेत्रन्तर्गत एक गाँव में , एक बुजुर्ग महिला उम्र करीब 80 वर्ष , अपने घर पर अकेली सो रही थी । उनका पड़ोसी ,उम्र करीब 22 वर्ष ,शराब के नशे में , उनके घर के अंदर घुस आया तथा उनके साथ बलपूर्वक दुष्कर्म किया और उनके साथ मारपीट की जिसमें पीड़िता का दाँत भी टूट गया । पीड़िता के शोर मचाने पर अभियुक्त दीवार कूदकर भाग गया। प्रकरण में अभियोग संख्या 90/24 अन्तर्गत धारा 376, 325, 452 पंजीकृत करके , अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार करके अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।विवेचना से जानकारी मिली है कि पीड़िता और अभियुक्त एक ही मोहल्ले के रहने वाले स्वजातीय पड़ोसी हैं और पीड़िता पारिवारिक नाते से अभियुक्त की दादी लगती हैं । अभियुक्त भूसे के गाड़ी पर भूसा भरने एवं मज़दूरी करता है और शराब पीने का आदी है ।