कानपुर
इरफान के मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता सईद नकवी ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से बात करी ।
न्यायपालिका पर भरोसा जताते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें इरफान के साथ इंसाफ होने की पूरी उम्मीद है ।
इरफान सोलंकी के खिलाफ कानपुर अदालत में चल रहे आगजनी के मामले में आज फिर से फैसला आते आते रह गया ।
इरफान सोलंकी के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता सईद नकवी ने एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 4 अप्रैल की अगली तारीख को 1 माह से अधिक समय हो जाएगा इरफान मामले में जिरह खत्म हुए, आमतौर पर 14 दिनों के भीतर फैसला आ जाना चाहिए परन्तु इरफान का मामला लगभग डेढ़ साल से भी अधिक समय से चल रहा है हो सकता है कि इसी कारण से जज साहब को जजमेंट देने में समय लग रहा हो । लेकिन उम्मीद है कि इरफान के मामले हमने न्यायपालिका में जो जिरह करी है उसका विपक्ष सामना नही कर सका है जिससे फैसला हमारे पक्ष में आने की उम्मीद बढ़ जाती है ।
इरफान के खिलाफ आरोप लगाने वाले गवाह भी मेन्यूपुलेट किये गए लगते है । न्यायपालिका के सामने हम अपना पक्ष रक्खेंगे की फैसले से पहले हमे एक बार जिरह का मौका और दिया जाना चाहिए ।