कानपुर
कानपुर की जाजमऊ टेनरी के सफाई कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से हड़कंप मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है जानकारी अनुसार जाजमऊ के सरैया स्थित स्थित जीनत टेनरी में बुधवार सुबह चकेरी के काजीखेड़ा निवासी सुरेश (50) अपने साथी शिवकटरा निवासी संजय और एक अन्य साथी के साथ ठेके पर टैंक साफ करने गया था। इस टैंक में टेनरी वेस्ट भरा था, जिसकी जहरीली गैस की चपेट में आ गया। उसे साथियों ने किसी तरह बाहर निकाला। फिर टेनरी कर्मियों के साथ उसे जाजमऊ स्थित नासिर हॉस्पिटल ले जाया गया।लेकिन ,तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के परिवार में पत्नी लक्ष्मी और बेटा निखिल, लकी और बेटी रिया है की शादी हो चुकी है। परिवार वालों का आरोप है कि टेनरी मालिक और कर्मचारियों के लापरवाही से सुरेश की मौत हुई है , कहा कि जहरीली गैस से भरे 10 फीट गहरे टेनरी वेस्ट के टैंक में उतारने के लिए कोई सुरक्षा किट क्यों नहीं दी