कानपुर

 

चकेरी थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर मेक एक ऑटोस्पेयर पार्ट्स के स्टोर में आग लगने से हड़कंप मच गया आग की लपटे व धुआं देख लोगों के पसीने छूट गए वहीं जानकारी मिलते ही थाना चकेरी की पुलिस और फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य में जुट गयी

 

जानकारी अनुसार फैक्ट्री में प्लास्टिक के वाईजर बनते हैं जो कि टु व्हीलर में इस्तेमाल किए जाते क्षेत्रीय के अनुसार फैक्ट्री करीब 30 वर्षों से चल रही थी जिसमें मगंलवार शाम करीब 5 बजे धुआं उठने लगा और आग की लपटे से क्षेत्र में अफरातफरी छा गयी

 

मीडिया से बातचीत करते हुए क्षेत्रीय ने बताया कि फैक्ट्री किसी सचिन भाटिया की है और उनका कोई पार्टनर भी है आग किन कारणो से लगी अभी पता नहीं है लेकिन बाहर कोई कूड़ा जला रहा था हो सकता हो उसी चिंगारी से आग लग गयी हो।वहीं एफएसओ राहुल नंदन के अनुसार आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *