कानपुर
यूं तो कानपुर में सात दिन तक होली का त्यौहार मनाया जाता है और सातवें दिन को गंगा मेला के रूप में मानते हैं। जिसका अपना एक इतिहास भी है। लेकिन शहर के नवाबगंज में तीन दिन रंग चलता है और होली के तीसरे दिन गंगा मेला का आयोजन होता है। नवाबगंज गंगा मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला ने बताया कि, यहाँ तीन दिन में गंगा मेला इसलिए मनाया जाता है क्योंकि यहाँ होली वाले दिन को देव होली के रूप में मनाते हैं, होली के दूसरे दिन बच्चे रंग खेलते हैं और तीसरे दिन गंगा मेला का आयोजन होता है। उन्होंने बताया कि, इस वर्ष बुधवार यानी 27 मार्च को गंगा मेला मनाया जाएगा। जिसमे नवाबगंज के ज्ञानेश्वर धाम से भगवान श्री गणेश, शिव पार्वती और माँ गंगा की सवारी उठेगी, जो गंगा जी तक जाएगी। गंगा तट पर माँ गंगा की आरती की जाएगी और वापस लिल्ली घोड़ी के नृत्य के साथ होगी। उन्होंने कहा कि, शहर के गंगा मेला से नवाबगंज का गंगा मेला अधिक पुराना है। यहाँ होली के तीसरे दिन करीब 300 वर्ष पहले से गंगा मेला का आयोजन होता चला आ रहा है, इसलिये गंगा मेला होली के तीसरे दिन ही मनाया जाता है।