नगर निगम के उद्यान अफसरो को सीएम का डर नही, जनसुनवाई पोरटल पर लगा दी फर्जी रिपोर्ट, शिकायत का कर दिया निराकरण की उच्चस्तरीय जाच हो, कत़याल की पुण्य तिथि 5अपैरल को शहीद स्थल रतनलालनगर मे नही हुआ रेलिंग सुधार, सफाई, रगाई पुताई, पार्क का सुनदरीकरण कानपुर। दक्षिण क्षेत्र के रतन लाल नगर सिथ़त शहीद विलायती राम कत़याल की 5अपैरल को पुण्य तिथि पर सर्वदलीय पुष्पा जलि का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम के उद्यान विभाग के अधिकारियों ने मुख्य मंत्री के जनसुनवाईपोरटल पर दर्ज शिकायत का फर्जी रूप से निस्तारण बिना कार्य के कर दिया जाता है की निष्पक्ष जांच कानपुर नगर के जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर मांग की ।समिति के महासचिव रमेश सिहवानी ने कहा कि मुख्य मंत्री के जनसुनवाईपोरटल शिकायतसख्या 40016419030895दिनाक 30अक़टूबर 2019व 40016420015806 दिनांक 13म ई 2020,20सितम़बर2020व6 अक्टूबर को पुनः कानपुर नगर के तत्कालीन जिलाधिकारी नगर, नगर आयुक्त को पत्र देकर जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज की शिकायत कीओर आकर्षित कर निष्पक्ष जांच की मांग की परन्तु उद्यान विभाग के अधिकारियों ने जांच के आदेश को दबा दिया। तत्कालीन भाजपा के तत्कालीन उपसभापति नवीन पंडित, महेन्द्र पांडेय, व भाजपा सभासद दल के उप नेता महेन्द्र शुक्ल दददा ने भी सदन मे उठाया तो महेन्द्र शुक्ल को सदन से 6माह के लिए निष्कासित कर दिया था। शिकायत को ठंडे बस़ते मे डाल दिया, कानपुर के पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल व सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी नगर आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि राष्टीय एकता के लिए अपनेप्राणो की आहुति देने वाले शहीद विधायक विलायती राम कतयाल की क्षति गरस़त रेलिग का सुधार, रगाई पुताई, नामकरण पत्थर की लिखाई, सफाई, सडको का पैच कार्य कराने का अनुरोध किया परंतु पत्र को दबा दिया गया ओर फर्जी रिपोर्ट पत्र सखया178/डी जिलाधिकारी नगर को नगर आयुक्त के माध्यम से भेजकर निस्तारण कर दिया। सिहवानी ने गत 2मारच को पुनः एक पत्र देकर शहीद सथल पर पुनः लमिबत कार्य कराने की मांग की। तथा फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की, प्रतिनिधि मडल में मुख्य रूप से रमेश सिहवानी, सजय शाह, सतीश रोचलानी,मो रज्जाक मो रिजवान, मो रियाज राजू, प्रतिभा गुप्त एडवोकेट, इजरारुल हसन अंसारी सिम़पल चौहान, रति नायर, विमला चौहान रजना सेगर, सावित्री पासवान, शशी, रुबी गुप्त, आचल छावलानी, मधु, पायल आदि मौजूद थी।
2024-03-26