*कानपुर-होलिका दहन में जल गए राग-द्वेष, अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को दी होली की बधाई*
कानपुर में होलिका दहन के बाद फेरे लेकर लोगों ने परिवार से सभी प्रकार के कष्ट दूर करने की प्रार्थना की। अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी।
होलिका दहन के साथ रंगोत्सव शुरू हो गया। रविवार को लोगों ने होलिका दहन में राग-द्वेष दहन किए।
होलिका के फेरे लेकर परिवार से सभी प्रकार के कष्ट दूर करने की होलिका से प्रार्थना अब सोमवार को रंग बरसेगा। होली की मस्ती शाम ढलने के साथ ही चरम पर पहुंच गई। जगह-जगह पतंगों, गुब्बारों और पुतले से सजी होलिका के पास युवा व बच्चे उत्साह के साथ एकत्रित हुए।
होलिका दहन के साथ ही रंग की मस्ती शुरू हो गई। घर-आंगन से होलिका दहन स्थल तक होली की धूम दिखाई दी। रात 11:13 बजे के बाद घरों से पूजा का थाल सजाकर लोग होलिका पूजन को निकले। पूजन के साथ उपले होलिका को समर्पित किए। गन्ना भूनकर होली की परिक्रमा के बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।