शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस पर नौजवान सभा ने श्रद्धांजली दी
कानपुर, भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) के तत्वाधान मे दिनॉक 23 मार्च 2024 कानपुर के मूलगंज स्थित भगत सिंह मार्केट के पास शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थल मे शहीद ए आजम भगत सिंह और उनके साथियों के 93 वे बलिदान दिवस पर उनका जलाभिषेक किया और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की!नौजवान सभा के सदस्यों ने सर्व प्रथम प्रतिमा स्थल की साफ सफाई कर शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा का जल अभिषेक किया तत्पश्चात सभी सदस्यो ने प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की!नौजवान सभा के जिला महामंत्री चमन खन्ना ने कार्यक्रम में आए सभी साथियों को शहीद ए आज़म भगत सिंह के जीवन पर रोशनी डालते हुए उनके विचारों से अवगत कराया। उन्होंने कहा भगत सिंह जी और उनके साथी शोषण करने वाली किसी भी व्यवस्था के खिलाफ सर्वदा रहे। उन्होंने कहा भगत सिंह और उनके साथियों का संगठन सिर्फ साम्राज्यवाद अंग्रेजों को भारत से खदेड़ने के लिए नहीं बना था उनका संगठन आदर्श, अनुशासन, एकता, त्याग, देशभक्ती, जाति-धर्म से ऊपर उठकर भारत की एकता और अखंडता को मजबूत नेतृत्व देने के लिए बना था!कार्यक्रम:- अमित केसवानी, अरविंद गुप्ता, प्रवेश कुमार, उमाकांत विश्नकर्मा, हरभजन बाल्मीकि, प्रताप साहनी, राजकुमार अग्निहोत्री, बैतूल खान मेवाती, संतोष कुमार वर्मा (पप्पू), विजय अग्रवाल आदि लोग मैसेज थे!