शिक्षकों ने 12 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक के साथ वार्ता की
कानपुर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र दीक्षित के नेतृत्व में पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल की 12 सूत्रीय मांगों पर शिक्षा निदेशक ( माध्यमिक) डॉ महेंद्र देव से उनके कार्यालय में वार्ता संपन्न हुई वार्ता में 12 सूत्रीय मांगों पर लिखित प्रतिवेदन दिया गया प्रतिवेदन में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग की नियमावली में चयन बोर्ड की पूर्व की धारा-12,धारा -18 तथा धारा- 21 को सम्मिलित करने हेतु निदेशालय स्तर से प्रस्ताव भेजने की स्पष्ट स्वीकृत की है वित्तविहीन शिक्षकों को मजदूरी अधिनियम के अनुसार वेतन दिए जाने 2005 के पूर्व के विज्ञापनों पर पेंशन का लाभ दिए जाने, विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने का प्रकरण नीति विषयक होने के कारण शासन स्तर से प्रकरण विचाराधीन होने, बोर्ड परीक्षाओं की पारिश्रमिक दर में वृद्धि करने का आश्वासन दिया है कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति तथा व्यवसायिक शिक्षकों का विनती कारण करने का प्रकरण शासन के विचाराधीन है!30 जून 2006 से 30 जून 2015 तक सेवा निवृत होने वाले शिक्षकों को पेंशन में एक वेतन वृद्धि जोड़कर पेंशन संशोधित करने का प्रकरण शासन स्तर पर विचाराधीन है उक्त प्रतिनिधिमंडल में दीक्षित के अलावा शिव कुमार कटिहार,राजेंद्र कुमार,कुलदीप सिंह,अफजाल अहमद अफजाल अहमद उपस्थित रहे!