कानपुर संवाददाता-
होलिका उत्सव पर शहर के चिकित्सक भी पूरी तरह से कमर कस कर तैयार ।
चिकित्सकों को CMO की तरफ से दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश, आपात स्थिति के लिए 10 पुरुष व 10 महिला बेड रहेंगे तैयार ।
उर्सला के मुख्य चिकित्साधिकारी श्री शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि CMO कानपुर के दिशा निर्देश पर सभी चिकित्सकों को होलिका उत्सव पर खास दिशा निर्देश दिए गए है । जिसमे उन्हें शिफ्ट के आधार पर डयूटी सौपी गयी है कुल 4 शिफ्ट में 4-4 डॉक्टर हर समय उपलब्ध रहेंगे, इसके अलावा किसी भी परिस्थिति में फ़ोन को स्विच ऑफ नही किया जाएगा, जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक भी दुरुस्त कर लिया गया है । होलिका उत्सव में अक्सर केमिकल युक्त रंगों से आंखों में कई लॉकर की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं जिसको देखते हुए विशेष रूप से आंखों से सम्बंधित सभी आवश्यक दवाओं का स्टॉक तैयार करवाया जा रहा है ।
होली पर्व पर शहर वासियों को शैलेन्द्र तिवारी ने सूखे रंगों का प्रयोग करने की सलाह भी दी है । खास तौर पर हर्बल रंगों का प्रयोग त्वचा और आंखों को किसी गंभीर नुकसान से बचाता है ।