कानपुर
जेसीपी कानपुर ने होली और रमजान के त्योहार के चलते शहर में पुलिस की तैयारियों पर की बात ।
30 से अधिक QRT शहर में रहेंगी मुस्तैद ।
पुरुष और महिला पैरा मिलिटरी फ़ोर्स के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में की जाएगी निरंतर गश्त ।
आज जेसीपी हरीश चंद्र ने खास बातचीत कर बताया कि होलिका उत्सव और रमजान दोनों साथ साथ मनाए जा रहे है, वैसे तो कानपुर शहर गंगा जमुना तहज़ीब के लिए जाना जाता है परंतु फिर भी विगत वर्षों की कुछ घटनाओं के चलते संवेदनशीलता के आधार पर क्षेत्रों को चिन्हित कर DGP मुख्यालय के निर्देशानुसार विशेष सावधानी बरती जा रही है । पुरूष और महिला पैरा मिलिट्री फ़ोर्स की तैनाती और गश्त की व्यापक तैयारियां कर ली गयी है । साथ ही साथ 30 से अधिक त्वरित एक्शन फ़ोर्स को भी हाइ एलर्ट पर रखा जाएगा जिससे किसी भी अप्रिय घटना के समय त्वरित कार्यवाही की जा सके ।
शहर में इस वक़्त आदर्श आचार संहिता लागू है जिस कारण से आपराधिक प्रवत्ति के लोगों पर जिला बदर और अन्य आवश्यक कार्यवाही निरंतर जारी है । शहर की अमन और शांति को किसी भी हाल में बिगड़ने नही दिया जाएगा ।