भीख मांगने गरीब बच्चो को पनकी धाम मंदिर में संचालित निशुल्क स्कूल कोचिग में छोटे छोटे बच्चो को होली पर्व पर उपहार वितरण ब्रह्मलीन महंत बाबा रमाकांत जी महराज आशा की किरण ,एवं नव्या राइजिंग स्कूल कोचिंग के सहयोग से संचालित पनकी धाम मंदिर स्कूल में आयोजित होली मिलन एवं उपहार पिचकारी गुलाल अबीर रंग मास्क मिस्ठान सहित अन्य उपहार वितरण शिक्षा ले रहे भिक्षा वृति करने वाले गरीब बच्चो को मुख्य संरक्षक श्री कृष्ण दास जी महराज मुख्य संयोजक इस नैतिक कार्य के प्रेणना स्रोत राजेश शुक्ला जड़ी बूटियों के विशेषज्ञ आशा की किरण के संस्थापक विपुल जैन एवं
नव्या राइजिंग के संस्थापिका रिद्धिमा गुप्ता के साथ डॉक्टर सुरेश कुमार आहूजा एम डी,भावना कविता अनुराधा जी ने उपहार वितरण में सहयोग किया इस अवसर पर राजेश शुक्ला ने समाज मे भीख मांगने वाले गरीब बच्चो को भिक्षा वृति की प्रवृति को छुड़ा कर बच्चो को शिक्षा के साथ विकास की मुख्य धारा में जोड़ कर मुस्कान देना इसके लिए पनकी धाम शिक्षा केंद्र से निशुल्क शिक्षा सामग्री, पेंसिल, कलम किताबे कापी स्लेट निशुल्क दी जा रही है और खेल कूद और बच्चो को स्कूल बैग, ड्रेस देने के साथ मनोरंजन देने के साथ हर पर्व पर बच्चो को मुस्कान देने के साथ प्रोत्साहित के लिए उपहार देना है और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं डॉक्टर सुरेश कुमार आहूजा,डॉक्टर अतुल कटियार द्वारा दी जा रही है।इस नैतिक कार्य के लिए सभी का सहयोग नितांत आवश्यक है।एक छोटी सी पहल से हम एक स्वस्थ शिक्षित समाज की रचना कर भिक्षा वृति प्रवृति को दूर कर सकते है राजेश शुक्ला ने बताया इस मुहिम में प्रयास है हम और आप सब मिलकर इस छोटी सी पहल को वट वृक्ष बनाए।। निशुल्क शिक्षा केंद्र की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं पनकी धाम बाबा से कामना आप सभी स्वस्थ हो यशवी हो इसी प्रकार के सहयोग निशुल्क शिक्षा केंद्र को देकर गरीब बच्चो को शिक्षा के साथ मुख्य विकास की धारा में जोड़ सके।कार्य सम्भव है असंभव नहीं है।आपके सहयोग के लिए नमन आपका राजेश शुक्ला जड़ी बूटियों के विशेषज्ञ 6388556701