-पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने किया पुलिस कर्मियों को प्रेरित
-पुलिस आयुक्त ने कहा अच्छा काम कर रहे हैं और अच्छा करें
-जनता की सभी अपेक्षाओं पर पुलिस को खरा उतरना होगा
-पुलिस लाइन में आयोजित हुआ स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
-ध्वजारोहण के बाद पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित
-कार्यक्रम के दौरान किया गया कोविड प्रोटोकाल का पालन
कानपुर: हमने जो यह वर्दी पहनी है वह नागरिकों की सेवा और सुरक्षा के लिए पहनी है। जनता की हमसे बहुत अपेक्षाएं हैं हमें उनकी हर अपेक्षा पर कड़ी मेहनत व जिम्मेदारी से खरा उतरना होगा। हमें इसी की सेलरी मिलती है। तभी हमारा वर्दी पहनना सार्थक होगा। पुलिस कर्मियों को प्रेरित करते हुए यह विचार पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने पुलिस लाइन में व्यक्त किये।
रविवार को देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट कानपुर का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। यहां पर पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने संबोधित करते हुए कहा कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये पुलिस कमिश्नरेट बनाने के फैसले के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली में काफी बदलाव हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी कलम की धार और कंप्यूटर की स्पीड को और तेज रखना है। हम अपनी व्यक्तिगत क्षमता को जितना बढ़ाएंगे उतना ही अपने कर्तव्यों का पालन भली प्रकार कर पाएंगे। इस दौरान पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।