भगत सिंह का बलिदान देश कभी भूल नही सकता पं ०रवीन्द्र शर्मा

 

कानपुर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने पूर्व संध्या पर मनाया शहीदे आजम भगत सिंह का शहीद दिवस

 

कानपुर कोर्ट स्थित संस्था कार्यालय में सर्व प्रथम संघर्ष समित संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुवे कहा कि मातृभूमि के प्रति प्रेम को खासतौर पर युवाओं तक पहुंचाने के लिए भगत सिंह ने बलिदान दिया था इंकलाब का अर्थ हिंसा से नहीं लगाना चाहिए यह भगत सिंह के दर्शन का प्रतीक है जिन मूल्यों और सिद्धांतो के लिए शहीदे आजम ने बलिदान दिया वो आज भी प्रासांगिक है। देश की आजादी के लिए कम उम्र में हंसते हंसते फांसी पर झूल गए उनके इस बलिदान को देश कभी नही भूल सकता।सम्पूर्ण विश्व में मातृभूमि के लिए कुर्बान होने वालों में भगत सिंह का बलिदान अतुलनीय है। उन्हे शाहीद का दर्जा न दिया जाना देश के शहीदों का अपमान है। सभी ने चित्र पर पुष्प चढ़ाये और शहीदे आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नारा लगाया कि

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले।

वतन पर मरने वालो का यही बाकी निशा होगा।

प्रमुख रूप से हर्ष वर्मा उपाध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन देवेंद्र ढंग उपाध्यक्ष सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन अरविंद दीक्षित संजीव कपूर राजेंद्र गुप्ता अखिलेश कुमार अतुल सिंह जगत सिंह विवेक मिश्र श्रवण निषाद आशीष गुप्ता बी के दास पंकज दीक्षित राजुल श्रीवास्तव नूर आलम इंद्रेश मिश्रा प्रियम जोशी के के यादव आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *