संकल्प बने मुक्केबाजी के राष्ट्रीय निर्णायक
कानपुर, संकल्प बने मुक्केबाजी के राष्ट्रीय निर्णायक बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा गत माह कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित आरईसी खेलो इंडिया टैलेंट हंट मुक्केबाजी प्रतियोगिता में संपन्न हुए राष्ट्रीय निर्णायक एवं तकनीकी अधिकारी वन स्टार परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले के संकल्प दीक्षित ने मुक्केबाजी खेल में नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर संकल्प जिले के सबसे युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी निर्णायक बन गए हैं। गत दिवस बीएफआई के राष्ट्रीय महासचिव हेमंतो कलिता द्वारा घोषित किए गए राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी एवं रेफरी व जज के वन स्टार एग्जाम के परिणाम में संकल्प दीक्षित उत्तीर्ण घोषित हुए। उत्तर प्रदेश में मुक्केबाजी संघ के यूथ कमिशन चेयरमैन एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कार्यरत संकल्प दीक्षित पूर्व में प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के साथ-साथ प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ निर्णायक होने का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे संकल्प एक दशक से अधिक समय से मुक्केबाजी खेल को अपनी खेल सेवाएं दे रहे हैं। उनकी इस राष्ट्रीय उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश मुक्केबाजी संघ के महासचिव प्रमोद कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाह फैसल, उपाध्यक्ष अश्वनी दीक्षित, कोषाध्यक्ष रोहित पांडे, सह सचिव अब्दुल हमीद, संतोष छेत्री, सतीश शेरावत एवं जिले के सभी मुक्केबाजी खेल प्रशिक्षकों ने बधाई एवं हर्ष ज्ञापित किया।