कानपुर
कानपुर के चमनगंज थाना अंतर्गत सनसनी हुई गोलीबारी पर आज पुलिस उपायुक्त सेंट्रल आर एस गौतम ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए ।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि चमनगंज थानाक्षेत्र के मोहम्मद अली पार्क में कल रात हुई गोलीबारी में तीन युवकों को पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया गया है । जिनके पास से अवैध असलहे के साथ कारतूस और मोबाइल फ़ोन भी बरामद हुआ है ।
आपको बता दें कि कल रात चमनगंज थानाक्षेत्र के मोहम्मद अली पार्क में दो युवकों के बीच कई राउण्ड फायरिंग की घटना हुई जिसमें मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ कर पकड़ना चाहा लेकिन दोनों युवक अवैध हथियारों को लहराते हुए वहां से फरार हो गए । आज पकड़े गए युवकों से पता चला है कि दोनों किसी महिला मित्र से मित्रता करने को लेकर एक दूसरे से रंजिश रखते है और इसी कारण से दोनों ने एक दुसरे पर जानलेवा हमला किया था ।
फिलहाल घटना का अनावरण करते हुए पुलिस अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही है लेकिन अवैध असलहों की उपलब्धता और वो भी अति संवेदनशील इलाके में इस प्रश्न का जवाब कोई भी नही दे पा रहा है ।