मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खां को भारत रत्न दिये जाने की मांग की ।

 

कानपुर, मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी की अध्यक्षता में एक बैठक सिविल लाइन्स, कचेहरी, कानपुर कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं देश के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खां को भारत रत्न दिये जाने की मांग की है। बैठक में उस्मानी जी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से अब तक लाखों की संख्या में डाक्टर, इन्जीनियर,वकील,प्रोफेसर, आई०ए०ए०, आई०पी०एस० सहित राजनैतिक व्यक्तियों को बनाया है । मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ने वाले हजारों हजार छात्र विदेशों में रहकर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। सर सैय्यद अहमद खां की सामाजिक, राजनैतिक व शैक्षिक क्षेत्रों में जो योगदान है उसको देखते हुए उनको भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। चूंकि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पं० मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।सर सैय्यद अहमद खां को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से मुस्लिम डेमोक्रेटिक फन्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी, मो० उस्मान नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल कानपुर रमेश चन्द्र गौतम, प्रदीप यादव अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल, मो० इरफान अध्यक्ष मुस्लिम लीग, रमेश चन्द्र कुरील, पूर्व पार्षद, जगदेव प्रसाद, एस०के० साहू एडवोकेट, संजय पटेल, श्याम सोनकर, रियाजुर्रहमान एड०, रंजन राजपूत, रूखसार अहमद एडवोकेट, याकूब सिद्दीकी, एडवोकेट, वकार अहमद आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *