कानपुर

 

बीते दिनो थाना चकेरी इलाके के श्याम नगर में अज्ञात युवक द्वारा अनूप शुक्ला के घर पार्किंग में खड़ी कार पर देर रात पेट्रोल डालकर आग लगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।इंदौर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।वार्ता के दौरान डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया की निर्माना रेस्टोरेंट के अनूप शुक्ला के मुताबिक बीती रविवार को देर रात उनकी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई थी पुलिस जान पड़ताल कर आग लगने के दो आरोपियों रोहन यादव दीप तनवानिया को पकड़ लिया डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया की इसमें सबसे प्रमुख बात यह है की अनूप के लड़का वैभव शुक्ला का प्रेम संबंध इंदौर में रहने के दौरान दीप नमक युवक से हो गए थे।और दोनो ने एक दूसरे से शादी का वादा भी किया था।चुकी दीप थर्ड जेंडर से संबंधित था।इस लिए उसने अपना जेंडर फीमेल कराया था।परंतु बाद में दोनो के बीच अनबन होने के चलते वैभव कानपुर चला आया और उसने शादी से इंकार कर दिया।शादी से मना करने से बौखलाए दीप ने अपने एक साथी के साथ कानपुर आकार आन लाइन किराए पर एक स्कूटी ली।और पेट्रोल लेकर सीधे वैभव शुक्ला के घर पहुंच गया और घर के नीचे खड़ी गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दे दीप की मंशा थी की जब वह गाड़ी में आग लगाएगा तब पूरा घर आग की चपेट में आ जायेगा।परंतु ऐसा ना हो सका और आग लगते हू ही आस पास के लोगो ने उस पर काबू पा लिया इधर सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की मदद से जानकारी एकत्रित की जब मामला इंदौर का खुलकर आया तब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से इंदौर से आने वाली सभी बसों की सवारियों को चेक किया तब पता लगा की दीप अपने एक साथी के साथ कानपुर आया था।और चकेरी थाने में जाकर कार्यवाही की मांग की थी परंतु मामला इंदौर में दर्ज होने के चलते पुलिस ने अपनी आसमर्थता जताई।तब दीप बदले की आग में जल उठा और उसने खुद ही घटना को अंजाम देने की तैयारी कर ली।डीसीपी का कहना है की दीप अपने साथी के साथ इंदौर भागने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।इस मामले का सबसे दिलचस्प पहलू यह भी है की प्रेस वार्ता के दौरान पेश किए गए दीप ने जब अपनी बात कहनी चाही तब पुलिस ने जबरन उसे महिला हेल्प डेस्क के कमरे में कैद कर दिया।उधर दीप का कहना है की हम दोनो ने एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाई थी और अब सारा दोष मेरे ऊपर मढ़ा जा रहा है जब की वैभव फरार है।पुलिस उसकी भी गिरफ्तारी करे और उसके खिलाफ भी कार्यवाही करे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *