ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद कानपुर नगर विकास भवन में सीडीओ के नाक के नीचे भ्रष्टाचार लिफ्ट विभाग युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग प्रांतीय रक्षा दल के पीआरडी के जवानों की ड्यूटी महीने के लास्ट तारीख को लगाई जाती है मगर 28 29 30 31 को मनपसंद जगह पर ड्यूटी लगवाने के लिए प्रति जवान ₹1000 दिए जाते हैं जिससे जनपद कानपुर नगर में 48 49 थाने हैं जिसमें प्रत्येक थाने में 6 जवान भेजे जाते हैं लगभग 5 लाख रुपए प्रति महीना युवा कल्याण अधिकारी पीआरडी को मिलते हैं शेष थाना बचे हुए जवानों को ड्यूटी लास्ट महीने में लास्ट तारीख को लगाए जाते हैं घर की दूरी से प्रति 40 किलोमीटर दूर अधिकारियों का कहना है ड्यूटी करना हो तो करो नहीं घर बैठे प्रति जवान मजदूरी से भी कम 395 रुपए एक दिन का मिलते हैं जिससे घर का खर्चा चलाना बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है डबल इंजन की सरकार है सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास
2024-03-05