एंकर : कानपुर के नौबस्ता थानाक्षेत्र के की रहने वाली आसमा पत्नी परवेज आलम आज कानपुर कमिश्नर कार्यालय पहुँची, इस दौरान उन्होंने बताया की आसमा की शादी के दो साल हो गए है और उन्हें इस शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ । इस दौरान पीड़िता आसमा ने बताया कि उसके ससुराल वालो ने उसे घर से निकल दिया, इसके साथ ही पीड़िता आसमा से पैसे लेने का दबाव बनाने लगे ।
आसमा ने बताया कि परिवार बचाने के लिए उसने एक बार ससुराल वालों को एक लाख रुपए दिए लेकिन ससुराल वालों ने आसमा पर लगातार पैसे का दबाव बना रहे है ।
आसमा ने अपने देवर पर भी आरोप लगाया कि देवर आये दिन पीड़िता के साथ छेड़छाड़ भी करता है जिसकी शिकायत पीड़िता ने अपनी सास से की जिसपर उन्होंने उल्टा आसमा को ही गलत गलत ठहरा दिया । वही जब पीड़िता ने इस अत्याचार की खबर आपने पति को दी उल्टा पति ने भी आसमा को अपने साथ रखने से मना कर दिया । जिसके बाद न्याय की आस में पीड़िता ने आज कमिश्नर ऑफिस में गुहार लगाई है ।