थाना छावनी
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की त्रिनेत्र व्यवस्था ला रही है रंग।
कैंट थाना क्षेत्र से गुमशुदा बच्ची को पुलिस ने सकुशल बरामद किया।
15 वर्षीय गौरी पुत्री संदीप बाबा निवासी 52 ए टैगोर रोड कैंट से गायब हुई थी।
घर से स्कूल के लिए निकली थी,जब वापस नहीं लौटी तो थाने में दर्ज किया गया था मुकदमा पिछले कुछ महीनो से थी गायब।
थाना प्रभारी कैंट कमलेश राय द्वारा टीम गठित की गई थी,टीम ने बच्ची को सकुशल बरामद किया।
लड़की की बरामदगी में तेज तर्रार थाना प्रभारी कमलेश राय,एस आई जितेंद्र कुमार,पालेंद्र सिंह, डैजी खन्ना की अहम भूमिका रही।
बच्चों के परिवारजनों ने सकुशल बरामद करने पर पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की।