कानपुर के थाना ग्वालटोली के अंतर्गत विधवा गरीब महिला की नही सुनी गई तो पीड़ित ने कमिश्नर ऑफिस से लगाई न्याय की गुहार पति के नाम से म०नं0 12/480 प्लाट नं0- 185, ग्वालटोली, कानपुर में स्थित है। जो विगत काफी वर्षों पूर्व मलिन बस्ती के नाम से घोषित है।दबंग डामर लाल जो कि अपने आपको सपा का नेता बताता है तथा वह लखनऊ सचिवालय में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है वह उक्त प्लाट पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं तथा विरोध करने पर गाली-गलीज प जान-माल की धमकी प्रार्थिनी को देता है। उपरोक्त रतन लाल खुराना, चौकी प्रभारी से मिलकर व सांठगांठ करके डराता-धमकाता है। जबकि उपरोक्त प्लाट आज भी प्रार्थिनी के पति के नाम से नगर निगम कानपुर के अभिलेखों में दर्ज है। प्रार्थिनीं व उसका परिवार उक्त प्लाट में तन्हा मालिक व काबिज है तथा पार्थिनी के देवर प्रेम पुत्र स्व० श्याम लाल न रतन खुराना ने आपस में मिलकर धोखाधड़ी कर के उसके घर पर गैर कानूनी रूप से कब्ज़ा भी कर लिया है। पार्थिनी ने इसकी शिकायत थाना ग्वालटोली,में की तो कहां पर कोई सुनवाई नहीं हुयी और थाने में कहा गया कि वह सपा नेता है हम उसके खिलाफ कुछ नहीं कर सकते है, तुम कोर्ट में जाकर कब्जा खाली करवाओ। इसी मामले को लेकर पीड़ित ने कमिश्नर ऑफिस से लगाई न्याय की गुहार।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *