कानपुर
नशे बाजी के चक्कर में चली चाकू दो लोग घायल पुलिस ने मेडिकल के लिए काशीराम अस्पताल भेजा।
जाजमऊ के वाजिदपुर में मजदूर रनधीर कुमार दास परिवार के साथ रहते है। उन्होंने बताया कि रविवार को वह और भाई पत्नियों के साथ काम पर गए थे। इस दौरान घर पर बच्चे अकेले थे। शाम को इलाके में रहने वाले टेनरी का ठेकेदार बहादुर नशे की हालत में उनके भाई के कमरे में घुसकर पेशाब करने लगा। जिसे किसी तरह बच्चों ने वहां से भगा दिया। जब रात में वह लोग घर पहुंचे तो बच्चों ने जानकारी दी। जब वह आरोपित बहादुर के घर बीत-चीत करने पहुंचे तो वह और उसका साथी चंदू गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। जिस पर घर की महिलायें भी बीच-बचाव करने पहुंच गई। हालांकि इस बीच चाकू लगने से बहादुर का साथी चंदू और रणधीर मामूली रूप से चुटहिल हो गए। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि नशेबाजी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। फिलहाल घायलों का प्राथमिकर उपचार कराकर मामले में कार्रवाई का जा रही है।