*गोविंद नगर में लायर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ मार पीट की सूचना है।*
गोविंद नगर में वकीलों का हंगामा इंस्पेक्टर के द्वारा पदाधिकारी के साथ की गई मारपीट ।
लायर्स के नवनियुक्त उपाध्यक्ष और चार वकील सॉल्वर गैंग में पकड़े गए एक वकील की पैरवी में गए थे जहा मिलने के दौरान पुलिस और वकीलों में विवाद हो गया। वकीलों ने आरोपी वकील को छुड़ा कर ले जाना चाहा जिसका पुलिस ने विरोध किया। यही से विवाद शुरू होगया। पुलिस और वकीलों में झड़प हुई मारपीट कर पुलिस ने सभी को हवालात में डाल दिया। मौके पर एडीसीपी और एसीपी मौजूद है वकीलों और पुलिस में वार्ता चल रही है