वृद्धजनों के लिए डिजिटल सुरक्षा परीक्षण का आयोजन
कानपुर, साइबर ठगी से बचाव के लिए हेल्पज इंडिया डिजिटल सेफ्टी ट्रेंनिंग फॉर एल्डर के तत्वाधान एवं संयुक्त कल्याण पेंशन एवं गवर्नमेंट पेंशन संगठन के अध्यक्ष ए एन द्विवेदी की अध्यक्षता में पेंशन कक्षा कोषागार में वृद्ध जनों के लिए डिजिटल सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया! वृद्ध जनों की जानकारी के लिए एवं इंटरनेट के माध्यम से ठगी करने वालों से कैसे सावधान रहा जाए इस बात की चर्चा की गई! हेल्पज इंडिया इंचार्ज रश्मि मिश्रा ने कहा कि साइबर से ठगी करने वाले लोग बढ़ते ही जा रहे हैं हम कैसे सावधान रहें अनजान लोगों को संदेश के माध्यम से कोई भी मोबाइल में सॉफ्टवेयर अपलोड ना करें अननोन नंबर पर कभी बात करके अपना पासवर्ड ना बताएं! शिविर के दौरान अध्यक्ष ए एन द्विवेदी भानु निगम डॉ आर पी सिंह गोकुल सिंह सोलंकी, रस्तोगी सीबी सिंह विनोद कुमार दीक्षित रामजी लाल सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे!