कानपुर

 

अवयस्क पुत्री को जहर देकर हत्या कर दिये जाने से आहत एक बेबस माँ पुलिस आयुक्त कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंची ।

 

पुलिस कमिश्नर कार्यालय में महिला का रो रो कर बुरा हाल ।

 

पूरा मामला काकादेव थानाक्षेत्र के विजय नगर का ।

 

प्रार्थिनी के अनुसार उन्होंने बतौर वसीयत अपना मकान अपनी पुत्री कु० संजना टण्डन के नाम किया था प्रार्थिनी ने आरोप लगाया है कि रामकेवल गुप्ता पुत्र स्वः औरीलाल गुप्ता, संजय गुप्ता, टीटू गुप्ता व हरीचन्द गुप्ता पुत्रगण रामकेवल गुप्ता निवासीगण विजय नगर, कानपुर नगर एवं ईश्वर चन्द्र शर्मा पुत्र दीनानाथ शर्मा निवासी विजय नगर कानपुर नगर के मध्य कई फौजदारी व दीवानी वाद चल रहा है उपरोक्त लोगों ने प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की पुत्री को उक्त विवादित सम्पत्ति से हटाने के लिये अनेको प्रकार से षड्यन्त्र करते है इसी क्रम में उक्त आरोपियों ने पुत्री संजना को टॉफी चौकलेट में ज़हर दे कर उसको मौत के घाट उतार दिया ।

 

मुख्य आरोपी कमल मिश्रा के साथ आखिरी बार जाते हुए देखा था वापस आने के बाद से पुत्री संजना ने बोला मम्मी मुझे हाथ-पैर में खुजली हो रही है। जिसके बाद आरोपी कमल ने ही उसे कोई दवा ला कर दी जिससे उसकी तबियत बिगड़ गयी और उसकी मृत्यु हो गयी ।

 

आज पुलिस आयुक्त कार्यालय में स्टाफ ऑफिसर अमृत सिंह में मानवता के नाते महिला को गले लगा कर पानी पिलवाया और तुरंत रिपोर्ट दर्ज करवाने और गिरफ्तारी के आदेश जारी करवाये ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *