दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, अमर उजाला, दैनिक आज, समस्त प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कानपुर नगर |
विषय :- सीआईआई-यंग इंडियन्स की ओर से उपरोक्त विद्यालय के दृष्टि दिव्यांग छात्रों का कमला क्लब स्पोर्ट्स ग्राउंड में क्रिकेट मैच आंयोजन के समापन के प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में आपको अवगत कराना है कि उपरोक्त विद्यालय में दिनांक 18/02/2024 दिन रविवार समय प्रातः 10:00 बजे से सीआईआई-यंग इंडियन्स कानपुर द्वारा दृष्टि दिव्यांग छात्रों का क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन कमला क्लब स्पोर्ट्स ग्राउंड में हुआ । सुपर फाइटर और कूल फाइटर टीम में टॉस कूल फाइटर जीत कर बालिंग का फैसला किया | सुपर फाइटर ने बैटिंग कर के 10 ओवर में 61 रन बनाए। कूल फाइटर ने 8 ओवर 4 बॉल में 64 रन बनाकर विजय प्राप्त किया । मुख्य अतिथि श्री प्रेम मनोहर गुप्ता जी कोषाध्यक्ष (UPCA) द्वारा गोकुल को मैन ऑफ द मैच और विजेता टीम को ट्रॉफी दी। प्रधानाचार्य श्री इन्द्रजीत सिंह ने सभी यंग इंडियन्स मेम्बर, मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर दृष्टि दिव्यांगजनो के लिए सीआईआई-यंग इंडियन्स के द्वारा रेस्टुरेंट में सुविधा हेतु ब्रेल मेनू कार्ड लांच किए गए | इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री स्पर्श मल्होत्रा चेयर यंग इंडियन, श्री इन्द्रजीत सिंह प्रधानाचार्य (कानपुर अंध विद्यालय) कशिश अग्रवाल को चेयर यंग इंडियन, चारू मल्होत्रा, लवी गुप्ता, रौनक भाटिया, राशी गुप्ता, अध्यापिका मिस मुबस्शरा खान, श्री सूरज कुमार सिन्हा (क्लर्क), श्री सुनील शर्मा (स्पोर्ट टीचर) आदि उपस्थित रहे । आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त कार्यक्रम को प्रचारित एवं प्रसारित कराने का कष्ट करें और हमें अपना सहयोग प्रदान करें ।