कानपुर महानगर के थाना महाराजपुर इलाके में स्थित महोली गांव में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बना तिजोरी का ताला तोड़कर लाखो रुपए के जेवरात और नगदी चोरी कर मौके फरार हो गए।घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह भदौरिया परिवार सहित रोज की तरह देर रात खाना खा कर सभी लोग सोने चले गए।गृहस्वामी और परिवार वालो के सोते ही चोरी ने घर रखी तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात करीब तीन से चार लाख रुपए की कीमत का माल और दस हजार की नगद रूपर चोरी कर ली।घटना की जानकारी सुबह जब परिवार वाले जागे तो देखा की घर के समान और फैला हुआ है तिजोरी का ताला टूटा है।और उसमे रखा सारा सामान गायब है।वही महाराजपुर इलाके में बीते दिनो कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोरों ने लेकिन पुलिस अभी तक कई घटनाओं का खुलासा नही किया है।