आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने रतनलाल नगर मंडल स्थित वार्ड – 72 में दबौली में बूथ चलो अभियान में, बूथ प्रवास एवं बूथ की कमेटी तथा पन्ना प्रमुखों के सत्यापन हेतु, बूथ नंबर 243 पर बूथ समिति का सत्यापन किया। तथा दबौली में पार्क के अंदर स्वच्छता अभियान अंतर्गत झाड़ू लगाकर,स्थल को स्वच्छ किया। तदोपरांत धार्मिक स्थल/शिव मंदिर का दर्शन किया। आम जनता से संपर्क किया।तथा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुखों से भेंट की और मेरा बूथ सबसे मजबूत, अंतर्गत बूथ कमेटी के प्रमुख, अपने कार्यकर्ताओं से भेंट कर, उनका भी हाल-चाल लिया इससे पूर्व विधायक जी ने शिक्षकों से मुलाकात की और बच्चों से भी भेंट कर, प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया। विधायक जी ने सभी से अपील करी कि, *तीसरी बार फिर मोदी सरकार* अंतर्गत आपका विश्वास एवं आशीर्वाद, 2024 में वोट के रूप में परणित हो, और मोदी जी को आप सब लोग,भारी मतों के आधार पर, देश में सीटों की अधिकता के रिकार्ड मतों से, पुनः प्रधानमंत्री बनाएं।

विधायक जी ने बताया कि महिलाओं बच्चों बुजुर्गों दिव्यांगों युवाओं में मोदी जी के प्रति अति उत्साह दिखाई दिया।

विधायक जी ने,उक्त बूथ पर,वार्ड 72 दबौली में, दीवार लेखन कार्य अंतर्गत दीवार पर *अबकी बार 400 पार* लिखा।

उक्त प्रवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, मंडल अध्यक्ष सुमित पावा, बूथअध्यक्ष प्रीति शाह, सेक्टर अध्यक्ष सुमित शुक्ला, वार्ड अध्यक्ष वेद प्रकाश अवस्थी, नीरज एवं पिंटू अवस्थी एवं सोनू एवं सुरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

-विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी

13/02/2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *