मदारिसे अरबिया के वजुद की लड़ाई आखरी सॅसि तर्क लड़ेगें:मदारिस एसोसिएशन

 

 

कानपुर, मदरसा सिद्‌दीकिया निस्वां स्कूल, पटकापुर कानपुर में मदरसों से सम्बन्धित समस्याओं को लेकर मदारिसे अरबिया की तीनों संगठनों की एक अहम मुस्तरका मीटिंग आलि जनबा डा० रशीद अनयर सिद्दीकी साहब जनरल सेक्रेटरी मैनेजर्स एसोसिएशन मदारिसे अरविया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम पर संचालन सगीर हबीबी ने किया lकोर्ट के पैरवी आदि

जिसमें निम्न बिन्दुओं पर विचार किया गया आने वाले हालात मदरसों में शिक्षा को बेहतर बनाये जाने पर गार

उध्य न्यायालय में मदरसों के खिलाफ दाखिल की गयी रिट के सिलसिले में विचार विमर्स किया गया और हालात से आग्रह किया गया और कहा गया कि हाई कोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ बेन्च में अन्शुमान सिंह रातार द्वारा दाखिल रिट पटेंशन में उठाये गये सवालात पर सरकारी वकील मदरसा बोर्ड के वकील और तेजीनों के वकीलों के द्वारा मजबूत दलील के साथ बहस की गयी है और हर तरहा से जज साहेबान को मुतमइन करने की कोशिस की गयी है। कोर्ट ने फेसला महफूज़ कर लिया है। हम लोगों को उन्नीद है कि मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 बहाल रहेगा। अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जायेगे। मगर मदरसा के अधिकार के लिये और संविधान में दी गयी व्यवस्था के अनुसार आखरी सास तक लड़ेगे। इसी तरह से 2017 से अब तक शुरू हुआ मदरसों की जांच का सिलसिला, मदरसे के अध्यापका की रोकी गयी तनख्वाहें, नदरसा आधुनिकीकरण योजना के संचालन

तथा अधिकारियों द्वारा मदरसों का शोषण आदि बिन्दुओं पर विचार विगर्स किया गया। मीटिंग में यह पास हुआ कि रिट के आगे की लडाई तम सब मिल के लड़ेगे और मदरसों के शोषण को समाप्त करने के लिये हम सब को एक होने की जरूरत है।बैठक के दौरान रहमानिया, मोलाना मोहम्मद अनवर अहमद खां, मोलाना सीवर आलम नूरी, मौलाना गुलाम अहमद अशरफी सलीम अन्सारी सैय्यद शिवली, गुलाम रसूल सिद्दीकी, हामिद रज, मुशीर खा, शोहराव, गुलजार आलम, मुबीन अहमद, जुलफिकार अहमद, मोहम्मद कलीम, राय्यक

कमर हुसैन आदि लोग प्रमुख रूप से मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *