कानपुर
बिठूर महोत्सव का आगाज़ आज हाफ मैराथन दौड़ के साथ हुआ
सरसैया घाट से शुरू होकर बिठूर पहुची मैराथन
बड़ी संख्या में युवक और युवतियां 22 किलोमीटर का सफर किया तय
कानपुर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) सुधीर कुमार ने मैराथन को हरी झंडी दिखा कर दौड़ की शुरुआत करवाई
तीन दिवसीय बिठूर महोत्सव की शुरुआत आज कानपुर के सरसैया घाट से हाफ मैराथन के साथ हुई । बड़ी संख्या में युवक युवतियों ने इसमें भाग लिया । सभी प्रतिभागियों के उत्साह देखते ही बन रहा था । एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने भी मैराथन दौड़ में प्रतिभाग किया । मुख्य विकास अधिकारी कानपुर सुधीर कुमार ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ की शुरुआत करी । बिठूर के नाना राव पार्क में चल रहे बिठूर महोत्सव में तीनों दिन अनेको कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमे बॉलीवुड के मशहूर गायक कैलाश खेर और लोक गायिका मैथली ठाकुर भी आने को है । महोत्सव का विशेष आकर्षण विंटेज कार रैली होगी जो कि गंगा बैराज स्थित बोट क्लब में होनी है ।