त्रिनेत्र अभियान के क्रम में कमिश्नरेट पुलिस ने किया जनता को जागरूक
कानपुर, उत्तर प्रदेश की कमिश्नरेट पुलिस जनता को सुरक्षा के एहसास दिलाने की कड़ी में तथा जनता और प्रशासन के मध्य मधुर संबंध स्थापित हो इस कड़ी में एडीसीपी पूर्वी एसीपी कलेक्टरगंज द्वारा थाना हरबंस मोहाल थाना बादशाही नाका आदि विभिन्न थानों में गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर सुरक्षा व सहयोग के लिए विचार विमर्श किया गया, गणमान्य नागरिकों को कैमरे के लाभ बताए गए की किस प्रकार से किसी घटना या गतिविधि के संबंध में कैमरे की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, इस दौरान मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक हरबंस मोहाल तथा पार्षद आदर्श गुप्ता शिवम दिक्षित ,रईस सिद्धिकी पवन गुप्ता पी एस पांडे मनोज बाजपेई अरुण दीक्षित शावेज आलम शमशाद मोहम्मद आरिफ सोनी दीक्षित संतोष गुप्ता सन्तोष साहू छत्रपाल सिंह पिंटू शेरा जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे!