कानपुर नगर ब्रेकिंग

 

आज दिनांक 08/02/2024 को समय 04:38 पर मिनी कंट्रोल को सूचना मिली कि रीजेंसी हॉस्पिटल के पास एक ऑफिस में आग लगी है, सूचना तत्काल अमल में लाकर एफएस फजलगंज से 01 फायर टैंकर 2463 व एफएस किदवई नगर से फायर टैंकर 0237 मय यूनिट घटनास्थल पर पहुंचे, घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि आग श्रीहरि टावर के प्रथम तल पर 125/81 राकेश श्रीवास्तव एसोसिएट इनकम टैक्स ऑफिस में लगी थी जिसमे उनकी माता जी सो रही थी जोकि अंदर फंसी हुई थी। फायर यूनिट के अदम्य साहस व FSSO फजलगंज के कुशल नेतृत्व में आग को बुझाते हुए शीला देवी पत्नी स्वo ईश्वर लाल श्रीवास्तव को सकुशल बाहर निकाला गया व आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। कोई जनहानि नही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *