11 फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली व आठवां वेतन आयोग के गठन करवाने हेतु विशाल धरना प्रदर्शन

 

 

 

कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के धरने को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में चल रहा जनसंपर्क अभियान के क्रम में सरसौल ब्लाक व भीतरगाँव के कर्मचारियों, शिक्षकों को आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने के लिए पोस्टर,पम्पलेट व स्टीकर बाँटे गए। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलामंत्री इंजीनियर कोमल सिंह ने बैठकों का संचालन किया।सरसौल व भीतरगाँव ब्लॉक मीटिंग में शिक्षक नेता दिलीप सैनी व प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हर स्कूल का शिक्षक धरना व पैदल मार्च में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेगा।आशुतोष दीक्षित ने कहा कि मनरेगा का एक-एक सदस्य मनरेगा कर्मियों को राज्यकर्मी घोषित किए जाने हेतु व पुरानी पेंशन व आठवाँ वेतन आयोग के गठन के लिए धरना में भागीदारी करेगा। उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के मण्डल महामन्त्री अटल बिहारी , बृजेश सुबडोर व अजय बाल्मीकि व ज़िला कोषाध्यक्ष लालता प्रसाद ने कहा कि परिषद ने सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली की माँग ज्ञापन में रखी है,हर कर्मचारी पैदल मार्च को सफल बनाने में कोईं कोर नहीं रखेगा।

विभिन्न ब्लाकों में जोर शोर से कर्मचारियों में जागरूकता अभियान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,संघर्ष समिति चेयरमैन साहब सरताज,संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के संयोजक इंजीनियर ए एन द्विवेदी,गेंदालाल त्रिपाठी,बृजेश यादव,सुरेन्द्र सिंह,अजय मिश्रा,दिनेश कुशवाहा, राजरानी,राजेश तिलकधारी,राम श्रीवास्तव,ब्रजभार आदि प्रमुख रूप से सम्मिलित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *