कानपुर
कानपुर में चोर इतने बेखौफ हो चुके है की उन पर पुलिस का असर नहीं रहा और पुलिस उन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही।
थाना चकेरी पुलिस को चुनौती देने हुए थाने से महज सौ कदम की दूरी पर बेखौफ चोरी ने एक दुकान का ताला तोड़ 52 इंच का एल ई डी टीवी और तथा इन्वाटर की बैटरी चोरी कर मौके से फरार हो गए घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक थाना चकेरी के पटेल नगर रामादेवी चौराहे पर भारत लालवानी की महेश ब्रेक नाम से इंद्रा ईट का कारोबार करते है।देर शाम रोज की तरह दुकान का ताला बंद कर घर गया।तभी देर रात जानकारी मिली की दुकान का ताला टूटा है।और दुकान से टीवी और बैटरी गया है।दुकान में लगे सीसीटीवी देखा गया तो चोर घटना को अंजाम देते रिकार्ड हो गए।घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।
वही अति भीड़ भाड़ वाले रामादेवी चौराहे पर चोरी की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाया जा रहा है।
बाइट धर्मेद्र कुमार दुकान कर्मचारी