कानपुर
छेड़ छाड़ के डर से नाबालिक ने स्कूल जाना किया बन्द ।
पड़ोसी ने नाबालिक का किया जीना हराम जान से मारने की देता है धमकी ।
बर्रा थानाक्षेत्र का है मामला ।
आज पुलिस आयुक्त से मिल कर नाबालिक बच्ची और उसकी माँ ने न्याय की गुहार लगाई । माँ ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले अभिषेक श्रीवास्तव, अपने साथियों के साथ उनकी नाबालिक बच्ची को स्कूल जाते वक्त छेड़-छाड़ करता है और अश्लील हरकतें भी करता रहता है पहले लोकलाज के डर से नाबालिक ने घर मे ये बात छुपाई लेकिन जब आरोपी ने लड़की के साथ बीच रास्ते मे जबरदस्ती करी तो लड़की ने घर पर इसकी सूचना दी । इसकी शिकायत लेकर जब महिला थाने में गयी तो वह आरोपी के साथ समझौता करवा दिया गया लेकिन आरोपी ने अभी भी अपनी हरकतें नही बन्द करी है जिस कारण नाबालिक ने स्कूल जाना बंद कर दिया है ।
आज पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ माँ ने लिखित शिकायत दी है ।
बाइट – कृष्णा सिंह (माँ)