एंकर – साढ़ थाना क्षेत्र के हसगर गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया,जब संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर तालाब किनारे पेड़ पर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा।शव लटका देख ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी,जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामले में परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे है। वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

वी ओ – जानकारी के मुताबिक बताते चले कि आलोक कुरील साढ़ थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव का रहने वाला है,जो कि पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था।बीती शाम युवक अपने ननिहाल गूजा से चाचा की बारात में निबियाखेड़ा गया हुआ था,जहां उसका उसकी मां से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।जिस दौरान वह शादी समारोह से निकल आया था।वही हसगर गांव के बाहर सुबह खेतो में जाते वक्त जब ग्रामीणों ने युवक का शव गांव के बाहर तालाब किनारे लटका हुआ देखा तो इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतरवाने के दौरान इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।वही मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका व्यक्त की है।फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है।मामले में साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि युवक का शव गांव के बाहर तालाब किनारे पेड़ के सहारे लटका हुआ मिलने की जानकारी मिली थी,जिस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।वही इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

बाइट – सुनील – ग्रामीण

 

बाइट – लक्ष्मीकांत – मृतक के पिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *