यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस ऑफ कानपुर की बैठक आज एल एल जे एम मेथाडिस्ट चर्च सिविल लाइन में की
कानपुर, यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस ऑफ कानपुर की बैठक आज एल एल जे एम मेथाडिस्ट चर्च सिविल लाइन में की गई, कानपुर शहर से विभिन्न विभिन्न हिनोमिनेसन के पादरी एवं मसीह समाज के नुमाइंदे उपस्थित हुए, बैठक में आगामी 14 फरवरी 2024 ऐश वेनसडे से मसीह समाज के पवित्र उपवास दिन (रोजे) जो 40 दिन तक 29 मार्च गुड फ्राइडे के दिन समाप्त होगें, 40 रोजों के बीच में पेशन वीक, पाम संडे (खजूर का रविवार) 29 मार्च गुड फ्राइडे मनाया जाएगा, 31 मार्च को यूनाइटेड क्रिश्चियन चर्चेस ऑफ कानपुर क्रिश्चियन सीमेट्री ग्राउंड चुन्नीगंज में भोर की सभा से (ईस्टर हॉन सर्विस) का आयोजन करेगा। बैठक में यह तय किया गया संपूर्ण कानपुर शहर से लगभग 25 बसों का प्रबंध किया जाएगा जिससे कानपुर के उन सभी स्थानों से जहां पर रात्रिकालीन में साधन उपलब्ध नही होता है वहां से मसीह समाज के भक्त गणों को आराधना स्थल तक लाने व छोड़ने का प्रबंध कमेटी द्वारा निशुल्क किया जाएगा। कमेटी में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया की कानपुर की चुन्नी गंज की ईस्टर डॉन सर्विस पूरे देश में चर्चित है जिसमें बहुत से जिलों से लोग शिरकत करने के लिए इच्छुक रहते हैं कमेटी उन लोगों को भी ईस्टर हॉन सर्विस चुन्नी गंज के लिए आमंत्रित करेगी जिसका भव्य आयोजन किया जाएगा और उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक में सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने सभी सहयोगी चर्चेस के पादरी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया कि पिछले सालों से मसीह समाज के परंपरागत सभी पर्वो को नगर निगम, केस्को व पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त होता रहा है इस पवित्र पर्व को शांति, सौहार्द व स्वतंत्रता पूर्वक मनाए उपस्थित लोगों में पादरी डायमंड युसूफ, पादरी जेजे ओलिवर, पादरी माइकल पतरस, पादरी विल्सन विक्टर, पादरी हनी क्लॉडियस, पादरी संदीप सोलोमन, आशीष शाक्य, पादरी राजू प्रसाद, सुशील चार्लस, ए जी एंथोनी, बहन कनक लता, बहन मोनिका विलियम, पादरी मनोज कुमार, राजू विलियम, पादरी न्यूटन जैकब, डॉ. पैट्रिक एम लाल, पादरी संदीप विलियम, मनोज मैर्कटिस, राहुल जेम्स, पादरी नेहामियां बाग, पादरी सुमन, पादरी जासन हैद्रान, पादरी अमरजीत सिंह, पादरी विनय, भाई दिलीप, पादरी जगजीवन राम आदि लोग उपस्थित रहे।