कानपुर
घाटमपुर – पतारा के नागेलिनपुर गांव से 40 भेड़ लाद ले गए चोर
देर रात मेन गेट का ताला तोड़कर लाखों की भेड़ चोरी ।
सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल जारी ।
घाटमपुर थानाक्षेत्र के नागेलिनपुर गांव में अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में 40 भेड़ों पर अपना हाँथ साफ कर लिया । भेंड़ पालक रात में अपनी भेड़ों कक घर के अंदर करके गेट पर ताला लगा कर सो गए सुबह उठे तो गेट का ताला टूटा पड़ा था और लगभग 40 भेड़ें गायब थी । भेड़ें गायब होने का शोर मचाने पर आस पास के पड़ोसी एकत्र हो गए और घटना की सूचना पुलिस कक दी गयी । शातिर चोरों ने बिना किसी आहत के किस प्रकार से 40 भेड़ो को लाद ले गए ये कौतूहल का विषय बना हुआ है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच जारी कर रही है ।