स्वर्गीय कमल किशोर मेहरोत्रा 71 वर्ष की आंखों से दो की दुनिया होगी रोशन l

 

नेत्र दानियों की नगरी कृष्णा नगर से 209 वा नेत्रदान संपन्न l

 

 

कानपुर आज दिनांक 27 जनवरी दिन शनिवार को कृष्णा नगर क्षेत्र के पूर्व पार्षद ,समाजसेवी एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने एक प्रेस बयान में जानकारी देते हुए बताया की

कृष्णा नगर के मकान नंबर 8/63 कृष्णा नगर ,

कानपुर -7 ,के निवासी श्री कमल किशोर मेहरोत्रा (71 वर्ष) का एक निजी अस्पताल में ब्रेन हेमरेज के करण इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया l

स्वर्गीय कमल किशोर मल्होत्रा (71 वर्ष) के दामाद श्री राजीव भाटिया एवं नेत्रदान सहयोगी श्री सुदेश भाटिया ने नेत्रदानियों की नगरी कृष्णा नगर के नेत्रदान से प्रभावित होकर स्वर्गीय कमल किशोर मेहरोत्रा (71 वर्ष )के नेत्रदान कराए जाने हेतु पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान पर प्रेरक मदन लाल भाटिया से संपर्क किया l

 

नेत्रदान प्रेरक एवं पूर्व पार्षद मदन लाल भाटिया ने स्वर्गीय कमल किशोर मेहरोत्रा (71 वर्ष) के नेत्रों के दान हेतु कानपुर मेडिकल कॉलेज नेत्र रोग विभाग की विभाग अध्यक्ष ,नेत्र रोग एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन जी से मृतक स्वर्गीय कमल किशोर भाटिया के दोनों कॉर्निया सुरक्षित करने का आग्रह किया l

डॉ शालिनी मोहन के निर्देश पर कानपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अखिलेश चौहान एवं डॉक्टर सुप्रिया चौहान ने स्वर्गीय कमल किशोर मेहरोत्रा जी

(71 वर्ष) के दोनों कॉर्निया सुरक्षित कर लिए जिससे दो लोगों को रोशनी प्रदान की जा सकेगी

 

उल्लेखनीय है कि यह नेत्रदानियों की नगरी कृष्णा नगर से 209 वा नेत्रदान है l

नेत्रदान के समय स्वर्गीय कमल किशोर मेहरोत्रा के दामाद राजीव भाटिया( टीनू ),पवन भाटिया नेत्रदान सहयोगी सुदेश भाटिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित

रहे l

 

पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने बताया कि यह उनके द्वारा कराया गया 209 वा नेत्रदान है ,जिससे 418 लोगों को नेत्र ज्योति प्राप्त हो सकी है l

 

पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मदन लाल भाटिया ने स्वर्गीय कमल किशोर मेहरोत्रा के परिवार के धैर्य ,विवेक एवं साहस को नमन करते हुए स्वर्गीय

नेत्रदानी स्वर्गीय कमल किशोर मेहरोत्रा (71 वर्ष )जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है l

 

तथा कहा है कि नेत्रदान की प्रक्रिया नि:शुल्क, बहुत ही सरल एवं पारदर्शी है lकोई भी व्यक्ति अपने जीवन काल में मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प ले सकता है, नेत्रदान हेतु संकल्पित व्यक्ति एवं परिवार मोबाइल नंबर

9336 128734 पर संपर्क कर सकते हैं l

सादर

 

भवदीय

 

मदन लाल भाटिया

पूर्व पार्षद एवं नेत्रदान प्रेरक मोबाइल नंबर 9336 1287 34

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *