स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र सादगी की मिसाल थे
सपा 26 जनवरी से पी डी ए पखवाड़ा सप्ताह विधानसभा वार सेक्टर वार मनाएगी
कानपुर 22 जनवरी महान समाजवादी चिंतक पूर्व पेट्रोलियम मंत्री सपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटे लोहिया स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर और सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी आरंभ हुई जिसका संचालन नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया
इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संगठन के पदाधिकारी के साथ मिलकर सर्वप्रथम स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र के चित्र पर माल्या अर्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला
श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय पंडित जनेश्वर मिश्र सादगी की एक मिसाल थे सात बार केंद्र सरकार में मंत्री होने के बावजूद भी जनेश्वर मिश्र के पास अपना कोई मकान चार पहिया की गाड़ी तक नहीं थी जीवन भर किराए के मकान में रहे और अंतिम सांस भी इलाहाबाद में किराए के मकान में ली डॉक्टर लोहिया के साथ राजनीत करते हुए डॉक्टर लोहिया की पूरी विचारधारा उनकी रग रग में रच व बस गई थी कार्यकर्ता उनका छोटे लोहिया के नाम से पुकारते थे उन्होंने चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियों रही हो कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया बलिया जिले के एक गांव में किसान परिवार में जन्मे स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र ने अपना राजनीतिक जीवन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति से शुरू कर अंत में केंद्र सरकार के मंत्री भी बने लेकिन उन्होंने अपने और अपने परिवार के लिए कुछ नहीं बनाया पूरा जीवन सादगी के साथ जिए
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव से प्राप्त निर्देशानुसार सपा 26 जनवरी 2024 से गोविंद नगर सीसामऊ आर्य नगर किदवई नगर एवं कैंट नगर की पांचो विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा बार सेक्टर बार पी डी ऐ पखवाड़ा सप्ताह मनाएगी पीडीए पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत नगर की पांचो विधानसभा क्षेत्र में गली-गली मोहल्ले मोहल्ले पंचायतेंव बैठके आयोजित करके जनता को सपा के पक्ष में जागरूक किया जाएगा तथा पीडीए का महत्व भी जनता को बताया जाएगा
कार्यक्रम के अंत में समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष स्वर्गीय चंद्रेश सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को शांति के लिए एवं दुखी परिवार को साहस एवं धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई
श्रद्धांजलि सभा में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद महानगर के महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू आनंद शुक्ला महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर परमवीर सिंह गंभीर फकरे आलम अंसारी अपर्णा जैन दीपा यादव दीपिका मिश्रा नितेंद्र यादव पप्पू मिर्जा मुमताज अहमद मंसूरी नंदलाल जायसवाल राजू शर्मा नीलम रोमिला सिंह आकाश यादव मोहम्मद सरिया शादाब आलम आसिफ कादरी इकलाख मिर्जा के के मिश्र रमेश यादव आजाद खान दिनेश विश्वकर्मा मोहम्मद अरशद दद्दा सुनिधि यादव हरभजन सिंह यादव मोहम्मद हलीम पप्पी राहुल यादव गोपाल ठाकुर मुमताज मंसूरी राजेंद्र जायसवाल अमित प्रजापति आनंद साहू सुनील यादव राजेंद्र सोनकर मनोज चौरसिया मोहम्मद नसीम बृजलाल यादव सैयद आरिफ हेमंत गुप्ता अकील अहमद यस एहसास बाबघ वंदना यादव सिंपल सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे