तुलसी हॉस्पिटल में लेजर तकनीक द्वारा खराब होते गुर्दे की पथरी निकाल कर चिकित्सक ने किया सफल ऑपरेशन
कानपुर नगर , जिले में बुधवार को सिविल लाइन स्थित तुलसी हॉस्पिटल में वरिष्ठ लेजर सर्जन डॉक्टर गयासउद्दीन मोहम्मद ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया उनके पास राजेश नाम का एक मरीज उनके क्लीनिक में सोमदत्त प्लाजा में दिखाने आया था उस वक्त उसके गुर्दे में बहुत दर्द था पेशाब भी थोड़ा-थोड़ा और जलन का हो रहा था मरीज की हालत बहुत नाजुक लग रही थी मरीज की जांच करने के बाद उन्होंने लेजर तकनीक द्वारा खराब हो रहे गुर्दे की पथरी को बिना ऑपरेशन सफलतापूर्वक निकाल कर मरीज को पूरी तरह से ठीक कर दिया वार्ता के दौरान लेजर सर्जन गयासउद्दीन मोहम्मद ने बताया पथरी काफी बड़ी थी लेकिन लेजर तकनीक से उसको बिल्कुल चुरा करके गुर्दे का रास्ता साफ कर दिया गया और पथरी को पूरी तरह से निकाल दिया गया ऑपरेशन के बाद मरिज राजेश बिल्कुल पूरी तरह से स्वस्थ है लेजर सर्जन डॉक्टर गयासुद्दीन मोहम्मद ने बताया प्रत्येक बुधवार को तुलसी हॉस्पिटल में फ्री ओपीडी की जाती है इसमें कोई भी मरीज ओपीडी में उनको दिखा सकता है और कम से कम पैसे में सस्ता और अच्छा इलाज मरीज को प्राप्त हो सकता है प्रेस वार्ता के दौरान दो गयासउद्दीन मोहम्मद ,डॉक्टर अनुराग केसरवानी, तुलसी हॉस्पिटल के प्रबंधक शेखर गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।